दंडाधिकारी की मौजूदगी में विनष्ट कराई गई 5138 बोतल शराब

पौआखाली थाने में जब्त कुल 5138 लीटर अंग्रेजी शराब का बुधवार को प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी ठाकुरगंज अद्वितीय राय, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 8:12 PM

पौआखाली. डीएम विशाल कुमार राज के निर्देश पर पौआखाली थाने में जब्त कुल 5138 लीटर अंग्रेजी शराब का बुधवार को प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी ठाकुरगंज अद्वितीय राय, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया गया. इससे पहले मजिस्ट्रेट और अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक अंगद कुमार ने मालखाना के सील बंद ताले को खोला और अंदर रखे शराब की पेटियों को चौकीदारों के जरिए थाना परिसर के खुले स्थान में जमा करवाया गया फिर सभी बोतलों को पेटियों से बाहर निकालकर जेसीबी की मदद से विनष्टीकरण किया गया. गौरतलब हो कि बीते वर्ष अगस्त माह में उत्पाद विभाग पटना स्थित मुख्यालय से शराब तस्करी की मिली गुप्त सूचना के बाद एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एनएच 327 ई पर नाकाबंदी कर पौआखाली पुलिस ने एक ट्रक में लदे लोहे का बना बड़ा सा बिजली ट्रांसफार्मर के अंदर छुपाकर ले जाए जा रहे लाखों रुपए कीमत की मैक डॉवल्स लग्जरी ब्रांड शराब की हजारों बोतल को बरामद करने में सफलता पायी थी. शराब की इस बड़ी खेप को पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर बंगाल के रास्ते एनएच 327 ई से होकर बिहार लाई जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version