19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड क्रॉस ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट ब्लड का हुआ संग्रह

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा सदर असपताल में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

किशनगंज. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा सदर असपताल में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार, डीएस डॉ अनवर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत, रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा मौजूद थे. रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि दुनिया भर में आज यानी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. रक्तदान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ये रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. इसका मकसद सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की जरूरतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और ब्लड डोनेट करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करना है, जो स्वेच्छा से अपने खून जैसे अमूल्य चीज को दान देकर लोगों की जान बचाते हैं. रक्त देने का जश्न मनाने के 20 साल रक्तदाताओं को धन्यवाद की थीम के साथ रक्तदान दिवस मनाया गया. पिछले दो दशकों से विश्व रक्त दाता दिवस स्वैच्छिक रक्त दाताओं के प्रति अपार आभार व्यक्त करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है. पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि रक्तदान को लेकर युवाओं में जो उत्साह दिख रहा है वह बहुत ही सराहनीय है. मेरे लिये बहुत सुखद अनुभूति है. उन्होंने कहा कि पिछली बार बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान मैंने रक्तदान किया था. मेडिकल साइंस भी कहता है कि तीन माह के बाद आप रक्तदान कर सकते है. आज मैं रक्तदान करने आया हूं. उन्होंने स्वस्थ नागरिकों से अपील की कि आपको समय निकालकर शिविर में रक्तदान जरूर करना चाहिये. रक्तदान करने से जो आपको अनुभूति होगी उसको आप हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते है. जब हमें अचानक सूचना मिलता है कि कहीं दुर्घटना हो गयी है. ज्यादा तर ब्लड लॉस के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है. आप जो ब्लड डोनेट करेंगे वह यकीनन किसी की ज़िंदगी को बचाया जाएगा. इससे बेहतर कार्य दूसरा नहीं हो सकता है. एसपी सागर कुमार ने शिविर में प्रथम बार रक्तदान करने पहुंचे युवाओं का स्वागत किया एवं उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके उत्साह को बढ़ाया. माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत ने रक्तदान करने वाले रक्तदाता को नमन कर व धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आप जो रक्तदान करते है वह किसी की ज़िंदगी को नया जीवन दान देते है. यह बहुत ही नेक एवं पुनीत कार्य है. मैं शीष झुकाकर आपको सलाम करता हूं. उन्होंने बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज और सदर असपताल में खासकर जो गेर्भवती महिलायें है या इमरजेंसी के दौरान ब्लड की आवश्यकता पड़ती है. ऐसी स्थिति में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है ताकि जरूरत के समय उन्हें ब्लड उपलब्ध हो सके. डॉक्टर भारत ने कहा कि रक्तदान के फायदे भी हैं. रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है. जिससे हृदय स्वस्थ रहता है. सचिव मिक़्क़ी साहा ने कहा कि रेडक्रॉस के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. जिसमें समाज के विभिन्न संगठन संस्था गायत्री परिवार ट्रस्ट बालाजी वेलफेयर ट्रस्ट, तेरापंथ सभा, वीर शिवाजीख् पुलिस के जवान, बीएसएफ व एसएसबी के जवान रक्तदान में बढ़चढ़ सहयोग करता रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार रक्तदाता दिवस पर एक सौ यूनिट से ज्यादा का लक्ष्य है. जो पन्द्रह दिनों के अंतराल पर अलग-अलग स्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रक्त का दान कर आप भी किसी के जीवन को बचाने में जो अनमोल योगदान दिया है रेडक्रॉस सोसाइटी सभी रक्तदाताओं का अंतर्मन आभार व्यक्त करता है. सभी रक्तदाता को विशेष अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान कार्यक्रम किया जाएगा. रक्तदाता दिवस पर 52 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. इस विशेष अवसर पर सदर अस्पताल के डीएस डॉ अनवर, डीपीएम डॉ मुनाज़िम, रेडक्रॉस के पेट्रोन राजकरण दफ्तरी, रेडक्रॉस कार्यकरणी के सदस्य बुलंद अख्तर हाशमी, धनन्जय जायसवाल, नागरमल झवर, विमल मित्तल, इमाम अली चिंटू, प्रकाश बोथरा, विमल मित्तल, सौरभ कुमार, वार्ड आयुक्त मनीष जालान, विद्या बोथरा, मौषम कुमारी, प्रवीर प्रसुन्न, नीरज जैन, अमित कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर अशोक कुमार, टेक्नीशियन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य व रक्तदाता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें