खुला मां का दरबार, उमड़े श्रद्धालु

किशनगंज: मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना के लिए शुक्रवार को मंदिरों के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में प्रात: काल से ही भक्तों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गयी थी. ‘‘करालरूपा कालाब्जसमाना कृति विकहा, कालरात्रि शुभ दधात देवी चण्डाहहासिनी’’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2013 11:50 PM

किशनगंज: मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा अर्चना के लिए शुक्रवार को मंदिरों के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के विभिन्न मंदिरों व पूजा पंडालों में प्रात: काल से ही भक्तों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गयी थी. ‘‘करालरूपा कालाब्जसमाना कृति विकहा, कालरात्रि शुभ दधात देवी चण्डाहहासिनी’’ के मंत्रोच्चरण के साथ भकत मां कालरात्रि की आराधना में लीन हो गये. इससे पूर्व विभिन्न मंदिरों में मंत्रोच्चरण के साथ भक्तों ने मां के स्वान कराया. नव पत्रिका व कलाबोउ की पूजा भी की गयी. इस मौके पर भक्तों ने मां को पुष्पांजलि भी अर्पित की. इस मौके पर मंदिरों व पूजा पंडालों के साथ साथ स्थानीय लोगों के घरों से निकलने वाली घंटा व शंखनाद की आवाज से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा. वहीं शाम घिरते ही शहर के सभी पूजा पंडाल रंग बिरंगी रौशनियों की रूमानी छठा बिखेरने लगे. एक दूसरे से आगे बहने की होड़ में शहर के सभी पूजा पंडालों ने इस वर्ष आकर्षक विद्युत व्यवस्था कर रखी है. जिसे देखने इलाके के दूर दराज के लोगों ने शहर में डेरा डाल रखा है. वहीं शहर की सड़कों पर बढ़ते भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों के साथ साथ पूजा पंडालों में भी व्यापक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती कर रखी है.

Next Article

Exit mobile version