मतदान केंद्र दूर, सड़क खराब, बूथ बदलने की हो रही मांग

छत्तरगाछ (किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत स्थित बेलबाड़ी, शांति नगर सहित आधा दर्जन गांव के लोगों ने प्राथमिक विद्यालय बेलबाड़ी में नया बूथ बनाने की मांग को लेकर बुधवार को उक्त गांव के दर्जनों महिला पुरुषों ने प्रखंड तथा जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर विरोध प्रदर्शन किया तथा ग्रामीणों ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 2:37 AM

छत्तरगाछ (किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत स्थित बेलबाड़ी, शांति नगर सहित आधा दर्जन गांव के लोगों ने प्राथमिक विद्यालय बेलबाड़ी में नया बूथ बनाने की मांग को लेकर बुधवार को उक्त गांव के दर्जनों महिला पुरुषों ने प्रखंड तथा जिला प्रशासन के विरुद्ध जम कर विरोध प्रदर्शन किया तथा ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से अपना वोटर आई कार्ड दिखाते हुए कहा कि यदि हम लोगों को बूथ संख्या 111 फराबाड़ी से काट कर प्राथमिक विद्यालय बेलबाड़ी में नया बूथ नहीं बनाया गया तो हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.

ग्रामीणों ने जानकारी के दौरान बताया कि उक्त सभी गांव में लगभग एक हजार मतदाता है. तथा मतदान केंद्र की दूरी अधिक होने तथा संपर्क प्रथ की स्थिति काफी खराब होने से गांव के ज्यादातर महिलाएं, वृद्ध, नि:शक्त सहित मजदूर अपने मताधिकार से वंचित रह जाते है.
ग्रामीण मो आलम, इब्राहीम, मैनुद्दीन, सुनी राम मुमरू, मंजली मुमरु, रगदा हांसदा, दुलाली मुमरू,वाहिद सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि बूथनंबर 11 फर्राबाड़ी से काट कर प्राथमिक विद्यालय बेलबाड़ी में नया मतदान केंद्र बनाने को लेकर बीडीओ, एसडीओ तथा डीएम को आवेदन देकर गुहार लगायी गयी है.
परंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. ग्रामीण लाडली बेगम, गुलशन आरा, हेना खुशबू, फरहात नाज ने बताया कि एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर नुक्कड़ नाटक के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं समस्याओं को लेकर मतदाता अपनी मताधिकारी से वंचित रह जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version