दो वर्ष पूर्व बना पुल हुआ जजर्र बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

टेढ़ागाछ(किशनगंज) : प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर अवस्थित चिल्हनिया पंचायत के टेकनी घाट पर बना पुल मौत को दावत दे रहा है. दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बने पुल और सड़क दोनों का निर्माण हुआ था. घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण एवं विभागीय लापरवाही से दो साल में ही सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 2:40 AM

टेढ़ागाछ(किशनगंज) : प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर अवस्थित चिल्हनिया पंचायत के टेकनी घाट पर बना पुल मौत को दावत दे रहा है.

दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बने पुल और सड़क दोनों का निर्माण हुआ था. घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण एवं विभागीय लापरवाही से दो साल में ही सड़क जजर्र हो गयी. मोटरसाइकिल यहां तक कि बरसात के दिनों में पैदल चलना भी मुश्किल है.

ना तो इस ओर जनप्रतिनिधि का ध्यान है और ना प्रशासन का. ग्रामीणों में मो साकिर, समी अहमद, कैलाश शर्मा, मो असलम, फागू लाल, कनक लाल महतो सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द सड़क मरम्मती का कार्य नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

Next Article

Exit mobile version