समसेर पैक्स अध्यक्ष बने गांधी
बहादुरगंज (किशनगंज) : पैक्स चुनाव के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित टाउन हॉल में आयोजित मतगणना में आये परिणाम में समेशर पैक्स अध्यक्ष के लिए गांधी सिन्हा निर्वाचित हुए. जबकि दूसरे पंचायत निसंदरा पैक्स में अबु नसर आलम ने कांटे की टक्कर के बीच आखिरकार बाजी मार ली. पैक्स चुनाव परिणाम में समेसर पंचायत से […]
बहादुरगंज (किशनगंज) : पैक्स चुनाव के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित टाउन हॉल में आयोजित मतगणना में आये परिणाम में समेशर पैक्स अध्यक्ष के लिए गांधी सिन्हा निर्वाचित हुए.
जबकि दूसरे पंचायत निसंदरा पैक्स में अबु नसर आलम ने कांटे की टक्कर के बीच आखिरकार बाजी मार ली. पैक्स चुनाव परिणाम में समेसर पंचायत से विजयी प्रत्याशी गांधी प्रसाद सिन्हा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तैयब आलम को 208 मतों के अंतर से हरा दिया. वहीं निसंदरा में अबु नसर ने अपने प्रतिद्वंद्वी अमीरुल को कड़ी टक्कर में महज 15 वोट से पराजित कर दिया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शशि भूषण सुमन ने विजयी रहे दोनों पैक्स अध्यक्षों को प्रमाण पत्र सौंपा. पर्यवेक्षक के तौर पर कि शनगंज सीओ रमन कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार मौजूद थे.
जीत के जश्न में डूबे समर्थक : पैक्स चुनाव में जीत पर गांधी प्रसाद के समर्थकों ने जीत पर अबीर-गुलाल लगा कर जश्न मनाया एवं पटाखे छोड़े. समर्थकों ने यहां स्थानीय हॉस्पिटल चौक से बाजे गाजे के साथ विजय जुलूस भी निकाला एवं गानों की धुन पर थिरकते हुए अपने गृह क्षेत्र समेशर पंचायत की तरफ कूच कर गये. जहां विजयी प्रत्याशी गांधी प्रसाद सिन्हा के साथ जदयू नेता रिंटू सिन्हा, डा संजीव, रंजीत सिन्हा, किसलय सिन्हा, रॉकी सिन्हा, हरिमोहन सिंह, कुंदन कुमार, मुजाहिर आलम, फेकू दास, अनुरंजन व रियाजउद्दीन सहित दर्जनों लोग साथ साथ थे.