सीमावर्ती क्षेत्र पर रहेगी कड़ी नजर

किशनगंज : स्वतंत्र, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे पर निगरानी रखने एवं चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कई विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक के संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 3:58 AM

किशनगंज : स्वतंत्र, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रत्याशियों के चुनावी खर्चे पर निगरानी रखने एवं चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कई विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक के संबंध में एसपी श्री रंजन ने बताया कि किशनगंज जिला नेपाल की सीमा से सटा एवं बांग्लादेश की सीमा से काफी नजदीक है. इस लिहाज से जिले की संवेदनशीलता काफी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा वोटरों के बीच रुपया, शराब आदि का वितरण कर या अवैध हथियार का प्रयोग कर अपने पक्ष में वोट करने के लिए डरा धमकाया जा सकता है. ऐसे में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों व विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इस पर अंकुश लगाया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी, बांग्लादेश की सीमा पर तैनात बीएसएफ के अलावे रेल पुलिस, आरपीएफ, उत्पाद विभाग, आयकर विभाग, सेल टैक्स, विभाग से जिला पुलिस समन्वय स्थापित कर अंकुश लगा सके इस संवेदनशील विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी और कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिये गये.

बैठक में कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मिश्र, एसएसबी 12वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर कौशलेश राय, एसएसबी 21वीं वाहिनी के डीसी नेगी, उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन, वाणिज्य कर उपायुक्त प्रकाश चंद्र झा, पूर्णिया आयकर निरीक्षक पवन कुमार सिंह, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रामधार पासवान, आरपीएफ निरीक्षक सुनील कुमार, बीएसएफ के पीके रंजन, एसडीपीओ कामनी वाला, पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह, ललन पांडेय, केके दिवाकर, अखिलेश कुमार एवं रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version