युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या

किशनगंज :स्थानीय दिलावरगंज में सोमवार की रात को 27 वर्षीय युवक द्वारा पंखे में फंदा लगा फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लेने की घटना प्रकाश में आते ही सनसनी फैल गयी थी.... घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने मृतक नीतेश गुप्ता पिता दीपक प्रसाद गुप्ता के शव को अपने कब्जे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 3:10 AM

किशनगंज :स्थानीय दिलावरगंज में सोमवार की रात को 27 वर्षीय युवक द्वारा पंखे में फंदा लगा फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लेने की घटना प्रकाश में आते ही सनसनी फैल गयी थी.

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने मृतक नीतेश गुप्ता पिता दीपक प्रसाद गुप्ता के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए परिजनों ने बताया कि नीतेश विगत कई वर्षों से मानसिक रोग से पीड़ित था तथा उसका इलाज भी चल रहा था.

हाल के दिनों में जब उसकी मानसिक स्थिति काफी हद तक ठीक हो गयी तो परिजनों ने डेढ़ वर्ष पूर्व उसका विवाह भी करा दिया था. विवाह के उपरांत वह सामान्य जीवन व्यतीत करने लगा था. परंतु विगत कई दिनों से अचानक वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था तथा गुमशुम सा रहने लगा था.