उत्साह व शांति के साथ मनाएं पर्व : डीडीसी
प्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज) : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के साथ-साथ बकरीद, दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले समाज में शांति कायम रखना सभी का कर्त्तव्य है. उक्त बातें डीडीसी संजय कुमार ने कही. वे बतौर विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी के रूप में शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.शांति समिति की बैठक बुधवार को ठाकुरगंज […]
प्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज) : लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के साथ-साथ बकरीद, दुर्गा पूजा व मुहर्रम को ले समाज में शांति कायम रखना सभी का कर्त्तव्य है.
उक्त बातें डीडीसी संजय कुमार ने कही. वे बतौर विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी के रूप में शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.शांति समिति की बैठक बुधवार को ठाकुरगंज थाना परिसर में आयोजित की गयी.
इस दौरान बकरीद पर्व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित किये जाने की बात कहते हुए उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि इलाके की परंपरा पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की रही है तथा हर पर्व दोनों समुदाय के लोग भाइचारगी के साथ मनाते रहे हैं. इसे बनाये रखें.
इस दौरान डीडीसी के अलावे बीडीओ गनौर पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी, वार्ड आयुक्त सिकंदर पटेल, मुश्ताक आलम, नवल यादव, देवकी अग्रवाल, मो निजाम, मो शादिक अख्तर, जकी अहमद, विमल सिंह, नरेश साह, अमित सिन्हा, मो खलीक अंसरी आदि मौजूद थे.