व्यवसायी के साथ मारपीट व छिनतई

किशनगंज : स्थानीय एमजीएम रोड स्थित गौशाला चौक के समीप गत बुधवार को तगादा कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक पर हमला कर लूटपाट कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पीड़ित युवक रवि कुमार यादव पिता साहेब यादव तांती बस्ती निवासी के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुन घटनास्थल पर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 3:20 AM

किशनगंज : स्थानीय एमजीएम रोड स्थित गौशाला चौक के समीप गत बुधवार को तगादा कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक पर हमला कर लूटपाट कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

हालांकि पीड़ित युवक रवि कुमार यादव पिता साहेब यादव तांती बस्ती निवासी के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुन घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों के पहुंचते ही सभी अपराधी अंधेरे का लाभ उठ कर फरार हो जाने में सफल रहा. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने फौरन घायल रवि कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.

अपराधियों के द्वारा किये गये वार से रवि का पैर टूट जाने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. रवि ने बताया कि अपराधियों ने नौ हजार नकद व सोने की चेन लूट ली थी. इधर, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही वह मामले की जांच में जुट गयी है तथा संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने में जुट गयी है. थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने लूटपाट की घटना से इनकार करते हुए मामले को आपसी रंजिश का परिणाम बताया.

Next Article

Exit mobile version