गांधी के सिद्धांत आज भी उपयोगी

छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सुहागी डांगी में शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माला अर्पण कर पुष्प अर्पित किया गया. इस मौके पर संकुल समन्वयक अजय कुमार पोद्दार, स्थानीय मुखिया मीर पाशा इमाम, तथा वरीय प्रेरक मो असरारूल हक उपस्थित थे. वहीं पांच नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 1:49 AM

छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सुहागी डांगी में शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माला अर्पण कर पुष्प अर्पित किया गया.

इस मौके पर संकुल समन्वयक अजय कुमार पोद्दार, स्थानीय मुखिया मीर पाशा इमाम, तथा वरीय प्रेरक मो असरारूल हक उपस्थित थे. वहीं पांच नवंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर प्रेरक मो असरारूल हक तथा अन्य कुमार पोद्दार ने मतदाताओं को जागरूक किया.

मौके पर मो अलाउद्दीन, मतीउर्रहमान, मुकेश कुमार सिंह, मामुन रशीद, संजीत कुमार, दिनेश हरिजन, शाहिद अख्तर, अनसार आलम, उउदपिक जुपना एरम, सिकंदर आजम, कोहिनुर बेगम, तरन्नुम नाम सहित सेविका सहायिका तथा बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version