भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रमंडलीय प्रभारी ने थामा मुसलिम लीग का दामन
बहादुरगंज(किशनगंज) : पार्टी टिकट से वंचित रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा प्रमंडलीय प्रभारी शकील अख्तर राही ने पार्टी से तौबा कर यहां कॉलेज ग्राउंड में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की तरफ से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान लीग का दामन थाम लिया. मौके पर ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम अशरफ, शमशाद आलम व […]
बहादुरगंज(किशनगंज) : पार्टी टिकट से वंचित रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा प्रमंडलीय प्रभारी शकील अख्तर राही ने पार्टी से तौबा कर यहां कॉलेज ग्राउंड में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की तरफ से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान लीग का दामन थाम लिया.
मौके पर ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम अशरफ, शमशाद आलम व दिनेश हेंब्रम आदि ने भी मुस्लिम लीग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लीग ज्वाइन की घोषणा किये.
इससे पहले मंच से शकील अख्तर राही ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी टिकट के सवाल पर भाजपा की सोच व नीति पसंद नहीं आयी. फलस्वरूप वक्त रहते ही पार्टी छोड़ देना मुनासिब लगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान इंडियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष सैयद हाजी नईम अख्तर, यूथ प्रदेश अध्यक्ष नवाब अजीमाबादी, जिलाध्यक्ष अबसार आलम, नसीम अख्तर, इमरान आलम, दिलनवाज अहमद, साकिर आलम, मनौवर आलम, श्याम ऋषि सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.