पीडीएस दुकान बने मतदाता जागरूकता केंद्र

पोठिया(किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर अपने अपने पोषक क्षेत्रों के लाभुकों को रविवार को आगामी विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया गया. इसी कड़ी के तहत जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मो युसूफ, डीलर अब्दुल गफुर, सीमा प्रवीण, पैक्स अध्यक्ष शमीम अख्तर आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 2:52 AM

पोठिया(किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जनवितरण प्रणाली के दुकानों पर अपने अपने पोषक क्षेत्रों के लाभुकों को रविवार को आगामी विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किया गया.

इसी कड़ी के तहत जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मो युसूफ, डीलर अब्दुल गफुर, सीमा प्रवीण, पैक्स अध्यक्ष शमीम अख्तर आदि के दुकानों पर लाभुकों को जागरूक किया गया.

इस दौरान वरीय प्रेरक साइल टेजी, कृषि सलाहकार सफदर रहमानी, विकास मित्र मंजू देवी, पहाड़कट्टा पंचायत के नोडल पदाधिकारी सफीक आलम, सेविका सुरैया बेगम, बीएलओ नाजीर हसन, सहायिका नाजमीन बेगम आदि उपस्थित थे. वरीय प्रेरक सफीक आलम द्वारा आये हुए सभी ग्रामीणों को शपथ भी करवाया गया.

पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को मीरभीट्ठा गांव के जनवितरण प्रणाली दुकान पर सफल मतदाता जागरूकता अभियान का शिविर लगा जहां गांव के महिला पुरूष व व्यस्क मतदाताओं ने मतदान के अधिकार और उनके उपयोगिता को बखूबी समझने बुझने का कार्य किया.
इनसे पहलेपूरे गांव में इस अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें पंचायत कर्मी, सेविकाएं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं शामिल हुई. वहीं शिमलबाड़ी जनवितरण प्रणाली दुकान में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पंचायत सचिव तजीजुद्दीन, उद्दीपिका श्रीती कुमारी, प्रेरक उमर आलम, विकास मित्र संध्या कुमारी, बीएलओ संतोष सिन्हा, मो अकिल,मो कमरूज्जमा, पीडीएस विक्रेता दीपक कुमार, हसीबुर्रहमान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version