अपहृता के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ किया हंगामा

किशनगंज : विगत 5 दिन पूर्व अपहृत बेटी की सकुशल बरामदगी के पश्चात उससे मिलने सदर अस्पताल पहुंची पीड़िता मां व अन्य परिजनों ने गंधर्वडांगा पुलिस के कार्य प्रणाली के खिलाफ जम कर बवाल काटा. परिजनों का आरोप था कि गंधर्वडांगा पुलिस मामले के आरोपी का बचाव कर रही है तथा उसकी बरामदगी की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 1:30 AM

किशनगंज : विगत 5 दिन पूर्व अपहृत बेटी की सकुशल बरामदगी के पश्चात उससे मिलने सदर अस्पताल पहुंची पीड़िता मां व अन्य परिजनों ने गंधर्वडांगा पुलिस के कार्य प्रणाली के खिलाफ जम कर बवाल काटा.

परिजनों का आरोप था कि गंधर्वडांगा पुलिस मामले के आरोपी का बचाव कर रही है तथा उसकी बरामदगी की सूचना भी पीड़िता के परिजनों को नहीं देना चाहती है.
आखिरकार लंबे समय तक चले बवाल के बाद स्थानीय लोगों की पहल के बाद परिजन शांत हुए. यहां बताते चले कि जिले के गरबनडांगा थाना क्षेत्र के सतमेढ़ी ग्राम निवासी 14 वर्षीय युवती के गत 2 अक्टूबर को अचानक गायब हो जाने के बाद पीड़िता की मां ने गंधर्वडांगा थाना में गांव के ही बबलू, फैयाज, मुन्ना पिता शाहिद के साथ-साथ कई लोगों पर अपनी बेटी के अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था.
पीड़िता के मां की लिखित शिकायत के बाद गंधर्वडांगा थाना में कांड संख्या 4/15 दर्ज कर ली गयी थी तथा भादवि की धारा 366ए, 34 के तहत आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने ीपड़िता को आरोपी बबलू के घर से सकुशल बरामद कर लिया था.
परंतु पीड़िता के परिजन गंधर्वडांगा पुलिस पर हाथ आये आरोपी को भगा देने का आरोप लगा उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
बहरहाल पुलिस सोमवार को बरामद पीड़िता को 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए किशनगंज ले आयी.

Next Article

Exit mobile version