पर्यवेक्षक ने किया मॉडल पोलिंग बूथ का शुभारंभ
किशनगंज : स्वीप पर्यवेक्षक आशीष गोयल एवं डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में बने मॉडल पोलिंग बूथ का शुभारंभ किया. इस पोलिंग बूथ में सभी व्यवस्था की गयी है जो एक आदर्श मतदान केंद्र पर होनी चाहिए. डीएम ने पर्यवेक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि इस मॉडल पोलिंग स्टेशन […]
किशनगंज : स्वीप पर्यवेक्षक आशीष गोयल एवं डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर में बने मॉडल पोलिंग बूथ का शुभारंभ किया.
इस पोलिंग बूथ में सभी व्यवस्था की गयी है जो एक आदर्श मतदान केंद्र पर होनी चाहिए.
डीएम ने पर्यवेक्षक को जानकारी देते हुए बताया कि इस मॉडल पोलिंग स्टेशन में मतदान करने की प्रक्रिया के लिए इवीएम मशीन एवं वीवी पैड भी लगाये गये है.
प्रशिक्षण प्राप्त कोई पदाधिकारी या कर्मी मतदान प्रक्रिया को प्रायोगिक तौर पर करना चाहे तो वह आकर कर सकते है. इसके साथ ही कोई मतदाता भी यह जानकारी लेना चाहे कि किस प्रकार मतदान किया जाता है तो वह यहां आकर प्राप्त कर सकते है. स्वीप पर्यवेक्षक को मॉक ड्रील कर दिखाया गया कि मतदान की जानकारी के लिए परची निकालनी है और पांच सेकेंड बाद पुन: वीवी पैड के भीतर बने बॉक्स में गिर जाता है.
इस मौके पर डीपीसी संजय कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर के अलावे अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.