एसएसबी ने आयोजित किया सामाजिक चेतना कार्यक्रम

बुधवार को एसएसबी की 12वीं वाहिनी के द्वारा िकया गया कार्यक्रम का आयोजन गलगलिया : बुधवार को12वीं वाहिनी के सौजन्य से सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादोगांव में किया गया. मंडली मुख्यालय सुखानी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत है. इस चेतना अभियान के तहत स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकाली गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 2:46 AM

बुधवार को एसएसबी की 12वीं वाहिनी के द्वारा िकया गया कार्यक्रम का आयोजन

गलगलिया : बुधवार को12वीं वाहिनी के सौजन्य से सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादोगांव में किया गया. मंडली मुख्यालय सुखानी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत है.

इस चेतना अभियान के तहत स्कूली छात्रों द्वारा रैली निकाली गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” तथा ”मानव तस्करी की रोकथाम” से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसके अंतर्गत सामूहिक गीत व नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किये गये. इस कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

इस मौके पर समादेष्टा कौशलेश्वर राय ने कहा कि लड़कियों के पालन पोषण व उनकी समुचित शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. लड़कियों के शिक्षित होने पर ही परिवार समाज व देश का विकास निर्भर करेगा.

आयोजन को सफल बनाने में द्वितीय सेनानायक/कार्य समादेष्टा 12वीं वाहिनी कौशलेश्वर राय, ,आषुतोश कुमार पाण्डेय, सहायक सेनानायक दलजीत कुमार सिंह, सहायक सेनानायक जेपी राय, सहायक क्षेत्र संगठक, एसके सिंह, अंचल क्षेत्र संगठक, मुहुकुद्दीन, को-आर्डिनेटर, चाइल्ड लाईन ठाकुरगंज, अमित, असिस्टेंट को-आर्डिनेटर, चाइल्ड लाईन ठाकुरगंज, प्रधानाचार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कादोगांव का अहम योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version