नामांकन आज से, तैयारी पूरी 15 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेंगे प्रत्याशी

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण में पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना सुनिश्चित है. इसके लिए चुनाव आयोग आज यानी गुरुवार को अधिसूचना जारी करेगी और आज से ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगा. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आज गुरुवार से 15 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 2:53 AM

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव में पांचवे चरण में पांच नवंबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना सुनिश्चित है.

इसके लिए चुनाव आयोग आज यानी गुरुवार को अधिसूचना जारी करेगी और आज से ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगा.

चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी आज गुरुवार से 15 अक्तूबर तक नामांकन कर सकेंगे. इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि 52 बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता नीरज कुमार दास को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
53 ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए उपविकास आयुक्त संजय कुमार, 54 किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक एवं 55 कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता रामजी शाह को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. नामांकन करने वाले प्रत्याशी सभी निर्वाची पदाधिकारी के संबंधित कार्यालय प्रकोष्ठ में जाकर नामांकन कर सकेंगे.
डीएम ने बताया कि संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि तक अधिकतम तीन वाहनों का ही प्रवेश होगा.
प्रत्याशी नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशी सहित 5 व्यक्ति ही जा सकेंगे. किसी भी प्रकार के सभा जुलूस या प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग के लिए सक्षम पदाधिकारी से पूर्वानुमति आवश्यक होगा. परंपरागत ढंग से शस्त्र धारण करने वाले समुदाय को छोड़ कर अन्य कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर धनुष, लाठी, भाला, गड़ासा या अन्य कोई हथियार का प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे.
प्रत्याशी के लिए किसी भी धार्मिक स्थल का उपयोग राजनीतिक प्रचार के लिए उपयोग वर्जित रहेगा. इस मौके पर डीपीआरओ मनीष कुमार एवं डीएम के ओएसडी राजेश गुप्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version