हक के लिए आवाज उठाना बड़बोलापन, तो मैं भी शैतान : ओवैसी

एआइएमआइएम के प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज : एआइएमआइएम के सदर व हैदराबद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में आयोजित सभा में बीजेपी व लालू-नीतीश पर जम कर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि भाजपा मोदी के नाम पर, तो महागठबंधन नीतीश-लालू के नाम पर चुनावी बैतरनी पार करने की जुगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 5:45 AM
एआइएमआइएम के प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी
किशनगंज : एआइएमआइएम के सदर व हैदराबद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में आयोजित सभा में बीजेपी व लालू-नीतीश पर जम कर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि भाजपा मोदी के नाम पर, तो महागठबंधन नीतीश-लालू के नाम पर चुनावी बैतरनी पार करने की जुगत में लगी है, परंतु एआइएमआइएम सीमांचल वासियों को इंसाफ दिलाने व नाइंसाफी के दौर के खात्मे के लिए चुनाव लड़ रही है. विभिन्न राजनीतिक दल के नेता उन्हें दरिंदा, शैतान जैसी उपाधि दे रहे हैं. अगर सीमांचल वासियों के लिए हक की आवाज बुलंद करना बड़बोलापन है, तो मैं शैतान भी हूं और दरिंदा भी हूं, जबकि शेष सभी दूध के धुले व गूंगे हैं.
सोमवार को पार्टी प्रत्याशी व बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान व तसीरूद्दीन के नामांकन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीमांचल का शायद ही कोई जिला हो जहां दूषित पेयजल लोगों के लिए परेशानी का सबब न हो.

Next Article

Exit mobile version