19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षकों पर मामला दर्ज

किशनगंज : स्थानीय धरमगंज स्थित सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षकों द्वारा निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के मामले को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से लेने के बाद सोमवार को बीइओ शौकत अली की लिखित शिकायत के आधार पर सदर थाना में दोषी शिक्षकों के खिलाफ केश दर्ज कर लिया गया है. आरोपी […]

किशनगंज : स्थानीय धरमगंज स्थित सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षकों द्वारा निर्वाचन कार्य में बाधा डालने के मामले को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से लेने के बाद सोमवार को बीइओ शौकत अली की लिखित शिकायत के आधार पर सदर थाना में दोषी शिक्षकों के खिलाफ केश दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी नगर शिक्षक चंद्रशेखर सिंह व गोपाल प्रसाद सिंह की नियुक्ति निर्वाचन कार्य के लिए बीएलओ के रूप में मतदान केंद्र संख्या 205 बदमेअदब चूड़ीपट्टी व मतदान केंद्र संख्या 221 कन्या उच्च विद्यालय भाग तीन में की गयी थी. परंतु दोनों शिक्षकों ने मतदान कार्य के लिए निर्देशों का अनुपालन न करते हुए मतदाता परची वितरण करने से साफ इनकार कर दिया.
घटना की जानकारी प्रशासन को मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ साथ बीडीओ व सीओ ने उनसे कई बार पत्राचार भी किया परंतु वे बीमारी का बहाना बना कर लंबी छुट्टी पर चले गये और पत्र लेने से भी इनकार कर दिया था. नतीजतन जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए
दोनों शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिये जाने के बाद एसडीओ मो शफीक ने गत 25 अक्टूबर को अपने ज्ञापांक 866/सी के तहत आरोपी शिक्षकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की अनुशंसा कर दी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि बीइओ के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 429/15 दर्ज कर ली गयी है तथा भादवि की धारा 166, 188 व 136 आरपी एक्ट के तहत पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें