लोजपा की सभा में उपेक्षा से आहत हैं भाजपा कार्यकर्ता : दास

कुर्लीकोट : मंगलवार को लोजपा प्रत्याशी की जनसभा में एनडीए घटक दल भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप दास व नगर अध्यक्ष नरेश साह ने लोजपा उम्मीदवार पर भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया. नेता द्वय ने कहा कि लोजपा उम्मीदवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 5:46 AM

कुर्लीकोट : मंगलवार को लोजपा प्रत्याशी की जनसभा में एनडीए घटक दल भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप दास व नगर अध्यक्ष नरेश साह ने लोजपा उम्मीदवार पर भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया.

नेता द्वय ने कहा कि लोजपा उम्मीदवार को भाजपा का सहयोग तो चाहिए. परंतु उसके झंडे का इस्तेमाल नहीं करेंगे. यह दोहरा मापदंड क्यों ? बंद कमरे में भाजपा नेताओं से समर्थन की अपील करेंगे. गांधी मैदान में लगे भाजपा के झंडे को लोजपा प्रत्याशी द्वारा उतरवा देना दोहरा मापदंड नहीं है तो क्या है?
भाजपा नेताओं ने कहा कि वे पूरे मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के समक्ष उठायेंगे तथा नेताओं ने कहा कि इसके पूर्व पौआखाली में रामविलास पासवान की सभा में भी इसी तरह भाजपा के नेताओं की उपेक्षा की गयी जो कार्यकर्ताओं का अपमान है.

Next Article

Exit mobile version