शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज, दो गिरफ्तपार
किशनगंज : अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध जारी अभियान में शनिवार देर रात दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें फरिंगोला से नूर इस्लाम और चुरली हाट से जोगेंद्र सदा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए उत्पाद […]
किशनगंज : अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध जारी अभियान में शनिवार देर रात दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें फरिंगोला से नूर इस्लाम और चुरली हाट से जोगेंद्र सदा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
उक्त जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक उत्पाद विभाग से संबंधित मामलों में कुल 106 मामले दर्ज किये गये है और 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता को अक्षरश: लागू करने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग द्वारा विशेषरूप से सघन चेकिंग एवं लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके सफलता स्वरूप 1631 लीटर चुलाई शराब, 331 लीटर देशी शराब, 24 लीटर विदेशी शराब एवं 189 लीटर बियर बरामद कर उसे जब्त किया गया है.
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बेचे जा रहे जब्त शराब का अनुमानित मूल्य ढाई लाख रुपया है. उन्होंने कहा कि जिले के अंतिम चरण में चुनाव है और मतदान की तिथि नजदीक आ चुका है.