सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन 591 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की पहले चरण की लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी.
किशनगंज. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की पहले चरण की लिखित परीक्षा जिला मुख्यालय में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी. बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा संचालित सिपाही भर्ती की परीक्षा में 1308 परीक्षार्थी शामिल हुए व 591 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मालूम हो कि परीक्षा छह चरणों मे संचालित की जानी है. परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक संचालित की गयी. परीक्षार्थी परीक्षा से दो घंटे पूर्व ही केंद्र पहुंचने लगे थे. मुख्य द्वार पर चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल लेकर प्रवेश करना वर्जित था. केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू थी. इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल व नेशनल हाई स्कूल को केंद्र बनाया गया था. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, डीईओ जफर आलम, नोडल पदाधिकारी अजमल खुर्सीद,थानाध्यक्ष संदीप कुमार परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है