चुनाव खत्म होने तक सीमा रहेगी सील
दिघल : बैंक बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम और पांचवें चरण का मतदान आज होगा. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की डी कंपनी मोहामारी के प्रभारी इंस्पेक्टर ललित मोहन डोभाल ने बताया कि आज मतदान के समाप्त होने […]
दिघल : बैंक बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम और पांचवें चरण का मतदान आज होगा. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की डी कंपनी मोहामारी के प्रभारी इंस्पेक्टर ललित मोहन डोभाल ने बताया कि आज मतदान के समाप्त होने तक भारत नेपाल सीमा सील कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि नेपाल में जारी हिंसक मधेशी आंदोलन एवं बिहार चुनाव को देखते हुए नेपाल के एपीएफ के जवानों द्वारा नेपाल में भी सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है. एसएसबी के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर जवान शृंखला बना कर खड़े हैं, जो किसी भी प्रकार की आवाजाही को रोकने में सक्षम हैं.
उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के बीच कच्ची और खुफिया रास्तों पर हमारी फौज तैनात है. सीमा की सुरक्षा के साथ असामाजिक तत्वों की गतिविधि एवं मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों पर भी हमारी पैनी नजर है. चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.
