21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने कई होटलों में की छापेमारी

किशनगंज : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार रात्रि में विभिन्न होटलों में छापेमारी की. एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के क्रम में हालांकि पुलिस को आपत्तिजनक सामान व व्यक्ति नहीं मिला. मंगलवार देर रात्रि चले छापेमारी के क्रम में पुलिस ने कैलटैक्स चौक स्थित होटल चंचल पैलेस […]

किशनगंज : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार रात्रि में विभिन्न होटलों में छापेमारी की. एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के क्रम में हालांकि पुलिस को आपत्तिजनक सामान व व्यक्ति नहीं मिला. मंगलवार देर रात्रि चले छापेमारी के क्रम में पुलिस ने कैलटैक्स चौक स्थित होटल चंचल पैलेस व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में भी धावा बोला. चंचल पैलेस में दूसरे प्रदेश के राजनेता ठहरे हुए थे.

लेकिन पुलिस प्रशासन ने बुधवार को उनके प्रस्थान का रेल टिकट देख कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा, जबकि इन राजनेताओं को मंगलवार को चुनाव प्रचार बंद होने के बाद तत्काल शहर छोड़ देना चाहिए था. इस परिस्थिति में छापेमारी करने पहुंचे कई पुलिस पदाधिकारी घंटों माथापच्ची करने के बाद रेल टिकट का हवाला दे खुद बचाव में आगे आ गये.

पुलिस सूत्रों की मानें तो चंचल पैलेस व क्रिसेंट स्कूल में एक राजनीतिक दल के लोगों के जमावड़े की खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने वहां धावा बोला था. इस मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला, सर्किल इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, थानाध्यक्ष आफताब अहमद व कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें