27 मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग
किशनगंज : मतदान की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बुधवार को प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 28 मतदान कर्मियों को एंड्रायड फोन उपलब्ध कराया है. मतदान कर्मी इसके जरिये मतदाताओं की तसवीर खीचेंगे. यह फोटो चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये एप्लीकेशन पर अपलोड हो जायेगा. इससे दिल्ली में बैठे आयोग के […]
किशनगंज : मतदान की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बुधवार को प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में 28 मतदान कर्मियों को एंड्रायड फोन उपलब्ध कराया है. मतदान कर्मी इसके जरिये मतदाताओं की तसवीर खीचेंगे. यह फोटो चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये एप्लीकेशन पर अपलोड हो जायेगा.
इससे दिल्ली में बैठे आयोग के पदाधिकारी भी पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे. इसके अलावा 27 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी है, जिसके जरिये वोटिंग की प्रक्रिया इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन देखी जा सकती है.
अनावश्यक वाहनों का नहीं होगा परिचालन
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अनावश्यक रूप से वाहनों का परिचालन नहीं होगा. यदि कोई मतदाता बूथ तक अपने वाहन से आना चाहते हैं तो उनके पास सही दस्तावेज और पर्याप्त कारण होने चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वाहन को जब्त कर लिया जायेगा और उसमें सवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
ठाकुरगंज में तीन मतदान केंद्रों से होगा लाइव
ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, ठाकुरगंज के 11 भवनों में अवस्थित 35 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. उन मतदान केंद्रों को सजाया जा रहा है. ठाकुरगंज विधानसभा के चार मतदान केंद्रों का लाइव वेब कास्टिंग होगा. उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 149, 180 एवं मध्य विद्यालय तुलसिया स्थित मतदान केंद्र संख्या 49, 50 में लाइव बेवकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.