अपहृता बरामद, आरोपी गिरफ्तार

अपहृता बरामद, आरोपी गिरफ्तार किसनपुर : एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के सुखासन गांव से शादी की नीयत से भगायी गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद लड़की को 164 के बयान के लिए न्यायालय ले जाया गया. आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

अपहृता बरामद, आरोपी गिरफ्तार

किसनपुर : एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के सुखासन गांव से शादी की नीयत से भगायी गयी नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद लड़की को 164 के बयान के लिए न्यायालय ले जाया गया. आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित किया गया.

आरोपी श्रीपुर गांव निवासी सचिन कुमार चौधरी लड़की को बाइक से कहीं अन्यत्र ले जा रहा था. इसी दौरान किसनपुर-गणपतगंज पथ में अभुआड़ पोखर के समीप बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वह पेट्रोल का जुगाड़ कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सुखासन गांव निवासी ने 01 नवंबर को स्थानीय थाना में अपनी भांजी के अपहरण की शिकायत की थी.

इसमें श्रीपुर निवासी सचिन कुमार चौधरी पर भांजी के अपहरण का आरोप लगाया था. पुलिस मामलद दर्ज कर अनुसंधान में जुटी थी. आरोपी सचिन कुमार चौधरी घनश्याम चौधरी हत्याकांड में भी नामजद आरोपी है, जो काफी लंबे समय से फरार बताया जा रहा था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version