किशनगंज : कजलामनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को जिला शतरंज संघ के सहयोग से विद्यालय द्वारा नि:शुल्क ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक आसिफ इकबाल एवं एकेडमिक इंचार्ज फरहीन इकबाल ने संयुक्त रूप से की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शतरंज बुद्धिमतापूर्ण खेल को सभी विद्यार्थियों के द्वारा खेला जाना चाहिए, ताकि उनकी तर्कशक्ति में वृद्धि हो सके.
मौके पर मौजूद खिलाड़ियों को वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार, संयुक्त सचिव निरोज खान आदि ने भी संबोधित किया तथा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि मुख्य निर्णायक निरोज खान की देख-रेख में शिक्षक जीतेंद्र कुमार, फैज अली, शिक्षिका बबीता कुमारी, हादिया अकरम, नीति सुब्बा, शिखा राय आदि ने इस प्रतियोगिता के करीब 150 खिलाडि़यों को कुल 6 वर्गों में बांट कर इसे संपन्न कराया.
इसमें प्रथम शाद हसन, तबिदा नूर, तौफीक हुसैन, नादिला फातमा, फैजान हसन, अशुफा जहान, द्वितीय फैजल मिसबा, प्राची कुमारी, अरमान खलीफा, अरफा अंजुम, कैफ हुड्डा, अरिबाजीया अंसारी, तृतीय रेहान फैजल, कायनात प्रवीण, सालिक रेजा अंसारी, गोसिया परवीन, आसिफ इकबाल, शबनम परवीन शामिल हैं.