खोया बच्चा मिला

कन्हैयाबाड़ी : बीते 14 अक्तूबर को कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के मनसूरा निवासी मो शससाद आलम के 14 वर्षीय पुत्र सान मेहराज घर से गायब हो चुका था़ जिसकी सूचना चाइल्ड लाइन सब सेंटर बिशनपुर के सहयोग से स्थानीय थाना को दी गयी थी और खबर सिर्फ प्रभात खबर में प्रकाशित की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 6:41 AM

कन्हैयाबाड़ी : बीते 14 अक्तूबर को कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत के मनसूरा निवासी मो शससाद आलम के 14 वर्षीय पुत्र सान मेहराज घर से गायब हो चुका था़ जिसकी सूचना चाइल्ड लाइन सब सेंटर बिशनपुर के सहयोग से स्थानीय थाना को दी गयी थी और खबर सिर्फ प्रभात खबर में प्रकाशित की गयी थी. बच्चा 15 दिन बाद अररिया सदर अस्पताल में बेहोशी की हालत में िमला था. जिसकी खबर फोटो सहित प्रकाशित की गयी थी. परिजनों ने अररिया सदर अस्पताल पहुंचा बच्चे की शिनाख्त की.

घर की साफ-सफाई करवा रहे लोग, ठाकुरगंज. रोशनी के त्योहार दीपावली की तैयारियां क्षेत्र में जोरों पर है. लोग घरों एवं प्रतिष्ठानों की साफ सफाई करवा रहे है. दीपावली के दिन के लिए मिट्टी के दियों की बिक्री भी जोरों पर है. मिट्टी के दिये बिक्री के लिए बाजारों में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version