पटाखा व मिठाई दुकानों में उमड़ी भीड़
किशनगंज : दीपावली के अवसर पर पटाखों एवं मिठाइयों की दुकानों पर भारी देखी गयी. बाजार में तरह-तरह के पटाखे उपलब्ध हैं. अनार रॉकेट, चॉकलेट बम, मिर्ची बम के अलावा दर्जनों राउंड एक साथ चलने वाले महंगे-महंगे पटाखों से दुकान अटा पड़ा है. हालांकि बाजार में चयनित पटाखों की भी कमी नहीं है. वहीं मिठाई […]
किशनगंज : दीपावली के अवसर पर पटाखों एवं मिठाइयों की दुकानों पर भारी देखी गयी. बाजार में तरह-तरह के पटाखे उपलब्ध हैं. अनार रॉकेट, चॉकलेट बम, मिर्ची बम के अलावा दर्जनों राउंड एक साथ चलने वाले महंगे-महंगे पटाखों से दुकान अटा पड़ा है. हालांकि बाजार में चयनित पटाखों की भी कमी नहीं है.
वहीं मिठाई दुकानों में तरह-तरह की मिठाई उपलब्ध है. मिठाई दुकानदार त्योहार में जबरदस्त मिठाई बिक्री को ध्यान में रख कर लंबे समय तक खराब नहीं होने वाले मिठाईयां पहले ही बनवा कर स्टॉक कर लिये थे.
आधुनिकता व चकाचौंध की इस दुनिया में दीये के इस त्योहार में दीये के जगह चकमक करती लाइटें अपनी पैठ बना ली है. फिर भी मान्यता और धर्म के प्रति आस्थावान लोगों के कारण दीये और कैंडिल का अस्तित्व बना हुआ है. इसके अलावा बिजली की आंख-मिचौनी दीपावली के जगमगाहट को कम न करें दे इसलिए भी लोग दीये और कैंडिल अवश्य अपने-अपने घरों में जलाते हैं.