उपद्रवियों की शिनाख्त में जुटी पुलिस

किशनगंज : स्थानीय उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन में गत रविवार को मतगणना के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वारा जम कर उत्पात मचाने व पुलिस को निशाना बना कर पथराव करने के मामले में स्थानीय थाना में पदस्थापित पुअनि सुबोध कुमार गुप्ता की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 440/15 दर्ज कर ली गयी है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2015 2:01 AM

किशनगंज : स्थानीय उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन में गत रविवार को मतगणना के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वारा जम कर उत्पात मचाने व पुलिस को निशाना बना कर पथराव करने के मामले में स्थानीय थाना में पदस्थापित पुअनि सुबोध कुमार गुप्ता की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 440/15 दर्ज कर ली गयी है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध नाजायज मजमा बना कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जान से मारने की नियत से हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करना व आग लगाने का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है तथा पुलिस भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324, 325, 307, 427, 336, 353 के तहत कार्रवाई में जुट गयी है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस प्राप्त वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर उपद्रवियों की शिनाख्त कर रही है. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान घायल हुए सिपाही रविंद्र राम की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है तथा सिलीगुड़ी स्थित निजी नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version