7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मदिवस पर याद किये गये आचार्य तुलसी

किशनगंज: अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य तुलसी का जन्म शताब्दी समारोह स्थानीय तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी प्रमीला कुमारी के सान्निध्य में आयोजित किया गया. जन्म शताब्दी वर्ष के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ इस समारोह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी के द्वारा तीन बार नमस्कार […]

किशनगंज: अणुव्रत आंदोलन के प्रवर्तक आचार्य तुलसी का जन्म शताब्दी समारोह स्थानीय तेरापंथ भवन में आचार्य महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी प्रमीला कुमारी के सान्निध्य में आयोजित किया गया. जन्म शताब्दी वर्ष के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रम का शुभारंभ इस समारोह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी के द्वारा तीन बार नमस्कार महामंत्र के उच्चरण व तुलसी अष्टम के तीन पद्यो के संगान से हुआ. मौके पर बिहार दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने कहा कि राष्ट्रसंत तुलसी जैन धर्म के एक छोटे से संघ के आचार्य थे पर उनके अवदान समूची मानव जाति के लिए थे. नैतिकता के जागरण हेतु जिस अणुव्रत आंदोलन का सूत्रपात उन्होंने किया इसके लिए सारा देश उनका आभारी है. साध्वी प्रमीला कुमारी ने आचार्य तुलसी को महान अनुशास्ता, नेतृत्वकर्ता व भविष्य दृष्टा बताया. जिन्होंने अपने जीवन में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये. इस समारोह में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजकरण दफ्तरी, सचिव भागचंद जैन, सभा के तोलाराम छाजेड़, पुखराज बागरेचा, महिला मंडल की कांता देवी दफ्तरी, तेयपुर के मनीष दफ्तरी, प्रकाश बोथ्रा, कमल छोरिया, प्रताप वैद, कांति छाजेड़ व बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. सभा का संचालन कमल कोठारी ने किया. इससे पूर्व बुधवार प्रात: अणुव्रत यात्र नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें