कहीं भैया दूज तो कहीं देउसा मनाया गया
जोगबनी. भाई-बहन का प्यारा पर्व भैया दूज के मौके पर जहां बिहारी समाज में गोवर्धन पूजा कर बहनों ने भाई के माथे पर टीका लगा कर दीर्घायु होने की कामना की. वहीं बंगाली समाज में इसे भाई फोंटा व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में नेपाली समाज द्वारा देउसा उत्सव व भाई टीका के रूप में मनाया […]
जोगबनी. भाई-बहन का प्यारा पर्व भैया दूज के मौके पर जहां बिहारी समाज में गोवर्धन पूजा कर बहनों ने भाई के माथे पर टीका लगा कर दीर्घायु होने की कामना की. वहीं बंगाली समाज में इसे भाई फोंटा व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में नेपाली समाज द्वारा देउसा उत्सव व भाई टीका के रूप में मनाया गया. बहनों द्वारा भाई को टीका लगा कर उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी. पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के नेपाली समाज में इस पर्व का खास महत्व है. धनतेरस के दूसरे दिन से ही इस पर्व की खुशी में बहनों द्वारा नाच-गान की परंपरा है. इस पर्व के पूर्व कुंवारी कन्या देउसी के रूप में नाच-गान करती हैं और मुहल्ला में घूम-घूम कर परिवार के मंगलमय की कामना करती हैं. वहीं भाइयों द्वारा भन्न-भन्न भाई देउसी-रे देउसी का गाना गाकर नाचने की परंपरा है. मौके पर भाई बड़े-बुजुर्गो से टीका लगवा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दूज का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया. बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगा कर उनके मंगलमय लंबी आयु की प्रार्थना ईश्वर से की. वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी सदा रक्षा करने की शपथ ली. त्यौहार को लेकर काफी उत्साह रहा.