उत्पाद विभाग ने ट्रक से बरामद किया 609 लीटर विदेशी शराब

उत्पाद विभाग की टीम ने . शहर के लहरा चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह टीम ने ट्रक से विभिन्न ब्रांड के 609 लीटर विदेशी शराब के साथ समस्तीपुर जिला के पूसा थाना निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 7:44 PM

किशनगंज.उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए एक ट्रक शराब के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. शहर के लहरा चौक के पास शुक्रवार की अहले सुबह टीम ने ट्रक से विभिन्न ब्रांड के 609 लीटर विदेशी शराब के साथ समस्तीपुर जिला के पूसा थाना निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब बंगाल के दालकोला से ट्रक में लोड किया गया था. शराब को किशनगंज शहर होकर कोचाधामन, बहादुरगंज, अररिया, सुपौल के रास्ते समस्तीपुर ले जाया जाना था. कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक डॉ सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई. दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप को किशनगंज के रास्ते बिहार के दूसरे जिला में खपाने के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम रामपुर चेक पोस्ट में तैनात हो गई, तभी एक ट्रक संख्या बीआर 01 जीई/ 8690 चेक पोस्ट से गुजर रही थी. टीम ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन तब तक ट्रक बहादुरगंज मोड की ओर निकल चुका था. इस पर टीम को कुछ आशंका हुई तो उत्पाद टीम ने ट्रक का पीछा किया जिसे लहरा चौक के पास पकड़ लिया गया. ट्रक रुकवाकर जांच की गई तो ट्रक के पीछे शराब का कुल 67 कार्टन था. शराब मिलते ही आरोपित ट्रक चालक पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया. कार्टन में अलग अलग ब्रांड का शराब व बियर था. वहीं पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें कौन- कौन लोग शामिल है और शराब समस्तीपुर में कहां ले जाया जाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version