किशनगंज पुलिस ने ई-रिक्शा से 61.720 लीटर विदेशी शराब किया बरामद, तीन गिरफ्तार
शहर के मझिया रोड में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 61.720 लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोचा. ई-रिक्शा के माध्यम से बंगाल से जब्त शराब को बिहार लाया जा रहा था ,
किशनगंज.शहर के मझिया रोड में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को 61.720 लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोचा. ई-रिक्शा के माध्यम से बंगाल से जब्त शराब को बिहार लाया जा रहा था जिसमें 50.120 लीटर शराब व 10.500 लीटर केन बियर शामिल है. वहीं पकड़े गए आरोपितों में बंगाल के उतर दिनाजपुर जिला के ग्वालपोखर थानांतर्गत कटहलबाडी निवासी मो सलीम, मो कमाल व मंजूर आलम शामिल है. दरअसल सदर थाना की पुलिस को किशनगंज के रास्ते शराब ले जाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम खगड़ा व मझिया रोड में तैनात हो गई. टीम में सहायक अवर निरीक्षक जयराम प्रसाद शामिल थे. जब मझिया रोड से गुजर रही ई-रिक्शा को पुलिस ने रुकवाया तो ई-रिक्शा का चालक पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हुए यह कहने लगा कि वह बंगाल से दस सवारी लेकर जा रहा है. पुलिस को कुछ आशंका हुई तो ई-रिक्शा की तलाशी ली गई तो शराब बरामद हुई. इसके बाद ई-रिक्शा पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त शराब बंगाल की ओर से लायी जा रही थी जिसे मझिया रोड होते हुए अंदर के रास्ते से डाकूपाडा की ओर ले जाया जा रहा था. कोचाधामन के पास ही किसी को शराब की डिलिवरी दी जानी थी. वहीं शराब पहुंचाने वाले इतने शातिर थे की पुलिस की पकड़ से बचने के लिए दो युवकों को सवारी बनाकर ई-रिक्शा में बिठाया था जिससे पुलिस को लगे की ई-रिक्शा में सवारी ले जायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है