किशनगंज : सूर्योपासना का लोकपर्व छठ पूजा कार्तिक माह में सर्दी के आरंभ के साथ ही किया जाता रहा है. छठ पूजा के आध्यात्मिक व पर्यावरण के महत्व पर शहर के कई बुद्धिजीवियों से बातचीत हुई. रतन साहा महिला काॅलेज के प्राचार्य विष्णु कुमार नायक ने बताया कि इस पूजा में सुचिता का विशेष ध्यान […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
किशनगंज : सूर्योपासना का लोकपर्व छठ पूजा कार्तिक माह में सर्दी के आरंभ के साथ ही किया जाता रहा है. छठ पूजा के आध्यात्मिक व पर्यावरण के महत्व पर शहर के कई बुद्धिजीवियों से बातचीत हुई. रतन साहा महिला काॅलेज के प्राचार्य विष्णु कुमार नायक ने बताया कि इस पूजा में सुचिता का विशेष ध्यान रखा जाता है.
आत्म शुद्धि के साथ-साथ संपूर्ण जगत प्राकृतिक शुद्धि का महत्व इसमें है. ध्यान से देखा जाए तो समसामयिक फलों व अन्य प्राकृतिक वस्तुओं से छठ पूजा होती है. मौसम में हुए बदलाव में सूर्य से निकलने वाली किरणे उर्जा से भरी होती है. सूर्य से मिलने वाली उर्जा आम लोगों के लिए अमृत समान होती है. श्री सिंह ने बताया कि सूर्य उपासपना से धनधान्य की वृद्धि होती है, कुल वंश की वृद्धि होती है.
मारवाड़ी कालेज से सेवानिवृत अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रो भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि छठ मइया को अर्पित की जाने वाली सभी वस्तुएं प्रकृति से प्राप्त होती है.मिट्टी के बने हाथी, ढकना, बांस से बने सूप, छिट्टा, टोकरी का उपयोग किया जाता है. इसके अलावे फल में नारंगी, सेव, अदरख, ईख, जल सिंघाड़ा, केला, डाब नींबू आदि का उपयोग प्रसाद के रूप में व्रती करते हैं . उन्होंने बताया कि इस पर्व में नयी फसल से बने प्रसाद तथा इस माह उपजने वाले फलों को अर्पित किया जाता है.
गेहूं सुखाने में जुटी रहीं व्रती: छठ पूजा पर तैयार होने वाले महा प्रसाद के लिए व्रतियों द्वारा गेहूं सुखाने का कार्य शुरू है. अनेक व्रती सोमवार को अपने घर के आंगन,खाली स्थान व छत पर गेहूं सुखाने में जुटी रही.
घर लौटने लगे परेदशी: छठ पूजा को ले दूसरे प्रदेश से लोग अपने-अपने गांव लौटने लगे है. स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ट्रेनों में बगैर आरक्षण के भारी परेशानियों को सामना कर अपने गांव पहुंचने वालों के चेहरे पर संतोष उत्साह का भाव देखा जा रहा है.
छठ घाटों की सफाई में जुटे लोग: बहादुरगंज. लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया. छठ व्रतियों ने पोखरों में स्नान कर कद्दू भात खाकर पर्व का शुभारंभ किया. आज मंगलवार को खरना है. उधर छठ को लेकर बाजार में चहल पहल काफी अधिक है. छठ व्रतियों के परिजन छठ घाट पहुंच कर घाट की साफ सफाई में लगे दिखे. प्रखंड के मुख्य छठ घाट बेनी, शिवपुरी व खरना घाट सहित ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों नदी व तालाबों में छठ पर्व की तैयारी शुरू हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.