सात चरणों में पंचायत चुनाव कराने की डीएम ने की अनुशंसा
किशनगंज : आगामी वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. जिले में कितने चरण में चुनाव संपन्न कराया जाये इसके मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को पत्र लिख कर सुझाव मांगा था. इस बाबत श्री पराशर ने […]
किशनगंज : आगामी वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. जिले में कितने चरण में चुनाव संपन्न कराया जाये इसके मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को पत्र लिख कर सुझाव मांगा था.
इस बाबत श्री पराशर ने बताया कि जिले के प्रखंड मुख्यालयों की भौगोलिक स्थिति संवेदनशीलता तथा कम से कम समय में सुरक्षा बलों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने आदि की दृष्टि को सात चरणों में चुनाव संपन्न कराने को लेकर अनुशंसा उनके द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल सात प्रखंड है इसलिए प्रत्येक चरण में एक पंचायत में चुनाव कराया जायेगा.
डीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव स्थानीय मुद्दों स्थानीय स्तर पर चुना होता है. इसलिए इस चुनाव में प्रशासन के लिए विधि व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती रहती है. इसलिए अभी से ही पंचायतवार स्थानीय विवादों का निरीक्षण किया जायेगा और आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी.