स्कार्पियो से 615 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक फरार
पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के पास सोमवार की रात स्कार्पियो से ले जाया जा रहा 615 लीटर विदेशी शराब जब्त की है.
किशनगंज. किशनगंज पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक के पास सोमवार की रात स्कार्पियो से ले जाया जा रहा 615 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. एसपी सागर कुमार ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में धनपुरा पुलिस पिकेट के समीप मस्तान चौक से एक ब्लैक स्कार्पियो से 615 लीटर अवैध विदेशी शराब व बीयर बरामद करते हुए एक वाहन को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कोचाधामन थानान्तर्गत धनपुरा पुलिस पिकेट प्रभारी के नेतृत्व में मस्तान चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में रात्रि में किशनगंज की ओर से एक बिना नंबर प्लेट ब्लैक स्कार्पियो कार काफी तेजी से आ रहीं थी जिसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक द्वारा वाहन लेकर तेजी से भागने का लगा. पुलिस के साथ उक्त वाहन का पीछा करते हुए डे-मार्केट के सामने कार को रोका परंतु वाहन चालक अंधेरा का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा. उक्त वाहन की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में गाड़ी में रखें कार्टून को खोलने पर उसमें से 615 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. इस संबंध में कोचाधामन थाना में कांड दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही हैं. धनपुरा पुलिस पिकेट प्रभारी राजू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बसुबोध कुमार यादव, बिहार सैन्य पुलिस के संजीव कुमार, यदुनंदन कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है