अब किशनगंज में कई विषयों की पढ़ाई होगी सुलभ

किशनगंज : इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे स्थानीय छात्र-छात्राओं को अब ऑटो कैट, प्रो इंजीनियरिंग, सॉलीड वर्क्स आदि विषयों की पढ़ाई के लिए महानगरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. स्थानीय पश्चिमपाली स्थित एकता कॉलोनी में अब इन विषयों की पढ़ाई के लिए अलफाजउद्दीन मेमोरियल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को कर दिया गया. इस आशय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:05 PM

किशनगंज : इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे स्थानीय छात्र-छात्राओं को अब ऑटो कैट, प्रो इंजीनियरिंग, सॉलीड वर्क्स आदि विषयों की पढ़ाई के लिए महानगरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. स्थानीय पश्चिमपाली स्थित एकता कॉलोनी में अब इन विषयों की पढ़ाई के लिए अलफाजउद्दीन मेमोरियल ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ शुक्रवार को कर दिया गया.

इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए इंजीनियर मसूद आलम ने बताया कि एक्सीला डिजायनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से कार्यरत इस संस्थान में छात्र-छात्राओं कावे डिजाइनिंग की भी पढ़ाई करायी जायेगी.

उन्होंने बताया कि इन कोर्स का ज्ञान अर्जित करने के पश्चात छात्र-छात्राओं को जॉब मिलने की संभावना प्रबल हो जायेगी तथा संस्थान द्वारा प्लेसमेंट की भी सुविधा प्रदान की जायेगी. इस मौके पर मनीष कुमार, महबूब आलम, अजीत कुमार मिश्रा, रबीउल इस्लाम, राखी कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version