बाइक से हो रही पेट्रोल की तस्करी
टेढ़ागाछ : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में सीमा से लगने वाली सभी सड़कों से बेखौफ तस्करी का धंधा जारी है. नेपाल में आंदोलन के बाद से डीजल, पेट्रोल, रासायनिक खाद, रसाई गैस समेत रोजमर्रा के सामान की भारी किल्लत हो जाने से सीमा से सटे इंडिया व नेपाल वासियों ने तस्करी का धंधा बना लिया है. […]
टेढ़ागाछ : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में सीमा से लगने वाली सभी सड़कों से बेखौफ तस्करी का धंधा जारी है. नेपाल में आंदोलन के बाद से डीजल, पेट्रोल, रासायनिक खाद, रसाई गैस समेत रोजमर्रा के सामान की भारी किल्लत हो जाने से सीमा से सटे इंडिया व नेपाल वासियों ने तस्करी का धंधा बना लिया है.
सुबह होते फतेहपुर होते हुए मोटर साइकिलों की लंबी कतार पेट्रोल पंप पर लग जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमावर्ती गांव के लोग बाइक की टंकी फूल करवाने के बाद गैलन में डीजल ले जाते है. उसे नेपाल में 500 रुपये में बेच देते है.वहीं वजह है कि एक ही नंबर की मोटर साइकिल दिन में कई बार देखी जाती है.
यहां तक की कई बार स्थानीय लोगों को पेट्रोल एवं डीजल लेने के क्रम में हाथापाई होने की स्थिति हो जाती है. लोगों का कहना है कि तस्कर दिन के उजाले में मोटर साइकिल, साइकिल, टेंपो, जुगाड़ वाहन व ट्रपैक्टर एवं अन्य वाहनों से तस्करी कर नेपाल सामान पार करवाते हैं. प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है.