लाइन होटल बना जुआरियों का अड्डा

किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल में एनएच 31 किनारे स्थित लाइन होटलों में जुआ अड्डा संचालित होने से शहर के बुद्धिजीवी के पेशानियों पर बल पड़ने लगे हैं. खाने-पीने की आड़ में इन लाइन होटलों की ऊपरी तल पर बने कमरे प्रात: काल से ही जुए के अड्डे का रूप धारण कर लेते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 1:34 AM

किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल में एनएच 31 किनारे स्थित लाइन होटलों में जुआ अड्डा संचालित होने से शहर के बुद्धिजीवी के पेशानियों पर बल पड़ने लगे हैं. खाने-पीने की आड़ में इन लाइन होटलों की ऊपरी तल पर बने कमरे प्रात: काल से ही जुए के अड्डे का रूप धारण कर लेते हैं.

ऐसा माना जाता है कि शहर के संभ्रांत परिवार के युवा वर्ग के लोग इन कमरों में जम कर जुआ के खेल का आनंद लेते हैं तथा होटल संचालक के द्वारा उन्हें पूर्ण सुरक्षा की गारंटी के साथ-साथ सुरा व सुंदरी का भी प्रबंध करा दिया जाता है. इतना ही नहीं अपने ग्राहकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इनके कमरों में बाहर से ताला भी लगा दिया जाता है तथा एहतियातन दरवाजे के बाहर एक होटल कर्मी की नियुक्ति भी कर दी जाती है.

जानकारों की माने तो दिवाली से लेकर छठ पूजा तक स्थानीय युवाओं के लिए ये लाइन होटल पसंदीदा जगह बन गये थे. प्रतिदिन लाखों रुपये दांव पर लगाने के बाद खेल समाप्ति के उपरांत कमरों से बाहर निकल रहे युवाओं के चेहरों को देख कर ही सहज अंदाजा लगाया जाता है कि खेल के दौरान किसने लाखों रुपये जीते और कौन लाखों हार बैठा था. ऐसा नहीं है कि इन जुआ के अड्डों की जानकारी स्थानीय पुलिस व बंगाल पुलिस को नहीं है.

क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में स्थानीय पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बंगाल की सीमा पर स्थित लाइन होटलों को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात बतायी.
क्या कहते हैं उत्तर दिनाजपुर एसपी . पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा ने घटना की जानकारी होने से इनकार कर दिया. हालांकि श्री रजा ने कहा कि वे स्वयं मामले की जांच करेंगे तथा आरोपों के सत्य पाये जाने पर संबंधित होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version