बीडीओ ने ड्रॉप पिला कर की पोलियो अभियान की शुरुआत

ठाकुरगंज : 22 से 26 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को बीडीओ गनौर पासवान ने जिलेबियामोड़ चौक परनवजात को ड्रॉप पिला कर की. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन बहादुर भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में बीडीओ गनौर पासवान ने बताया कि भारत पूर्ण रूप से पोलियो मुक्त देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 1:37 AM

ठाकुरगंज : 22 से 26 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को बीडीओ गनौर पासवान ने जिलेबियामोड़ चौक परनवजात को ड्रॉप पिला कर की.

इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन बहादुर भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में बीडीओ गनौर पासवान ने बताया कि भारत पूर्ण रूप से पोलियो मुक्त देश हो चुका है. फिर भी हमें सचेत रहना होगा. क्योंकि हमारे देश के पड़ोस में स्थित नेपाल, पाकिस्तान, अफगानिस्तान एवं बांग्लादेश में अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है.

इन देशों से पोलियो का वायरस भारत में आ सकता है. इसलिए लगातार ऐसे अभियान चलाये जा रहे हैं. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा पीएन बहादुर ने कहा कि वर्ष 2012 के बाद अब तक देश में पोलियो का कोई भी केस सामने नहीं आया है.

बताते चलें कि प्रखंड में 165 टीमें 11 ट्रांजिट प्वाइंट व 55 सुपरवाइजरों की निगरानी में यह कार्यक्रम हो रहा है. इस दौरान एसएसबी के डॉ वीवी सिंह, यूनिसेफ की बीएमसी प्रीति कुमारी व महिला पर्यवेक्षिका पल्लवी कुमारी मौजूद थीं.

दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार रविवार को टप्पू चौक पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नादिर आलम, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा एनामुल हक, सीडीपीओ सरिता कुमारी, उपप्रमुख शिव नारायण गणेश ने बच्चों को दवा पिला कर किया.
प्रखंड श्री आलम ने कहा कि पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाना अनिवार्य है. बिना किसी भेदभाव के बच्चों को पोलियो का दवा पिलाये और बच्चों को अपंग होने से बचाये. वहीं बीएमसी प्रगिया सिंह ने बताया कि अगले पांच दिनों तक चलने वाले इस पोलियो कार्यक्रम में कुल 123 टीम तैयार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version