किशनगंज. जिला निवार्ची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान का प्रतिशत 62 से 64 हो सकता है. फाइनल रिपोर्ट देर रात तक आने वाली हैं. डीएम ने कहा कि द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं है. मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. डीएम ने कहा कि महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा अधिक है. महिलाओं का मतदान 65 प्रतिशत और पुरुषों का मतदान प्रतिशत 56 से 57 प्रतिशत रहा है. 52 बहादुरगंज विधान सभा में 62 प्रतिशत के करीब रहा है. जबकि 53 ठाकुरगंज विधान सभा में मतदान का प्रतिशत 64 प्रतिशत, 54 किशनगंज विधानसभा में 62 प्रतिशत व कोचाधामन विधानसभा में भी 62 प्रतिशत के करीब रहा है. डीएम ने कहा कि संवेदनशील बूथों पर भी मतदाताओं ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस बार ईवीएम मशीन में एक प्रतिशत से भी कम खराबी रही है. सिर्फ एक बूथ पर ईवीएम बदली गयी. डीएम ने कहा कि महादलित एरिया में भी मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है