चिचुआबाड़ी-इस्लामपुर सड़क चौड़ीकरण की मांग तेज
छत्तरगाछ(किशनगंज) : पोठिया तथा ठाकुरगंज प्रखंड के लोगों का लाइफ लाइन कहे जोन वाली चिचुआबाड़ी इस्लामपुर पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण नहीं होने से सड़क के दोनों किनारे कीचड़मय हो गयी है. जिससे इन दिनों सड़क पर चलने वाली वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बताते चले कि चिचुआबाड़ी इसलामपुर सड़क क्षेत्र के […]
छत्तरगाछ(किशनगंज) : पोठिया तथा ठाकुरगंज प्रखंड के लोगों का लाइफ लाइन कहे जोन वाली चिचुआबाड़ी इस्लामपुर पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण नहीं होने से सड़क के दोनों किनारे कीचड़मय हो गयी है. जिससे इन दिनों सड़क पर चलने वाली वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
बताते चले कि चिचुआबाड़ी इसलामपुर सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद उक्त सड़क की चौड़ीकरण विभागीय उदासीनता के कारण आज तक नहीं हो पायी है. जिससे वाहन चालकों तथा राहगीरों को प्रत्येक दिन जान जोखिम में डाल कर सफर करना बेवशी बन गयी है.
दो माह पूर्व जब सड़क मरम्मती करण कार्य प्रारंभ हुआ तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी. स्थानीय लोगों को लगा कि सड़क मरम्मती के साथ चौड़ीकरण भी होगा. परंतु नहीं हुआ. विभाग द्वारा महज सड़क के दोनों किनारे मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया. लेकिन बीते कई दिनों से हो रही बारिश से सड़क के दोनों साइड में वाहन क्रांसिंग के दौरान उतरने से कीचड़ हो गयी है.
आलम यह है कि अब कोई भी वाहन चालक वाहन फंस जाने के डर से वाहन को रोड से नीचे नहीं उतारना चाहते है. स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया रोेबिन शर्मा, मुकूल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मो इमरान, मीर पाशा इमाम, जिप उपाध्यक्ष सपना देवी तथा उप प्रमुख जाकिर हुसैन ने बताया कि उक्त सड़क पोठिया तथा ठाकुरगंज प्रखंड के लोगों को प्रखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र का सबसे बड़ा मंडी इस्लामपुर से जोड़ती है. इसलिए उक्त सड़क काफी व्यस्त रहता है. जिसका चौड़ीकरण होना आवश्यक है.