परिभ्रमण पर गये छात्र-छात्रा
छत्तरगाछ : गुरुवार को मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़नई स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरोगद्दी के अध्ययनरत 50 छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक मो नाजेरुल हक के नेतृत्व में बस से सिलीगुड़ी ले जाया गया. इस मौके पर पंसस मो नासीर आलम, मो फरीद आलम, रूखसाना खातून उपस्थित थे. शिक्षक मो […]
छत्तरगाछ : गुरुवार को मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़नई स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरोगद्दी के अध्ययनरत 50 छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक मो नाजेरुल हक के नेतृत्व में बस से सिलीगुड़ी ले जाया गया. इस मौके पर पंसस मो नासीर आलम, मो फरीद आलम, रूखसाना खातून उपस्थित थे. शिक्षक मो शहबाज आलम ने बताया कि बच्चों को परिभ्रमण के दौरान हवाई अड्डा, साइंस सिटी, दुधिया, सिटी सेंटर तथा वांटनिकल गार्डन सहित कई दर्शनीय स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा.