पैक्स चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए 64 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
प्रखंड में आगामी 26 नवंबर को पैक्स चुनाव होना है. पहले चरण में पोठिया प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए पैक्सों के लिए चुनाव होगा.
पोठिया. प्रखंड में आगामी 26 नवंबर को पैक्स चुनाव होना है. पहले चरण में पोठिया प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए पैक्सों के लिए चुनाव होगा. वहीं चुनाव से पूर्व 13 नवम्बर बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया का समापन हो गया. बताते चलें कि प्रथम चरण के तहत प्रखंड में होने वाली चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बीते 11 नवम्बर से प्रारम्भ हुआ था,जिसका समापन 13 नवंबर बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में हो गया. मतदान 26 नवंबर को होगा. इस चरण के लिए अधिसूचना प्रकाशन 26 अक्तूबर को ही हो चुकी है. पहले चरण में पोठिया प्रखंड के कुल 122 बूथों पर मतदान होंगे. चुनाव में प्रखंड के 77 हजार 50 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं नामांकन के दौरान उम्मीदवारों,प्रस्तावक व गवाहों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसे लेकर पोठिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में 4 काउंटर बनाएं गए थे. जहां सोमवार से बुधवार तक शांतिपूर्ण माहौल में उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन किया. बताते चलें कि पोठिया प्रखंड भर मे तीन दिनों तक हुए नामांकन मे अध्यक्ष पद के लिए कुल 64 उम्मीदवारों ने तो वहीं सदस्य पद के लिए 218 कुल 282 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात अब 14 नवंबर गुरुवार से लेकर आगामी 16 नवंबर तक इसकी संवीक्षा होगी. इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवंबर को नाम वापसी के बाद प्रतीक चिह्न का आवंटन कर दिया जाएगा. 26 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के एक दिन बाद ही अर्थात 27 नवंबर को मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है