किशनगंज/बहादुरगंज : सड़क दुर्घटना में सेंट जेवियर्स स्कूल के मारे गये बच्चों के आत्मा की शांति के लिए जिला अधिवक्ता संघ एवं सिविल बार एसोसिएशन के भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया.
अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. इससे पहले जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नुरूस सोहेल ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक है. जिसने छह बच्चों को मौत की नींद सुला दिया.वहीं बहादुरगंज में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न इलाकों में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ और प्रार्थना की गयी.
प्रखंड प्रमुख नादिर आलम ने कहा कि निजी स्कूलों के देख रेख के लिए सरकारी स्तर से पहल की आवश्यकता है. जिला स्तर पर इसके लिए एक स्पेशल विभाग बनाया जाना चाहिए. साथ ही स्कूली वाहन चालकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किये जाने की आवश्यकता है.