कोचाधामन- किशनगंज की जनता का शुक्रगुजार
कन्हैयाबाड़ी (किशनगंज) : अभिनंदन मेरा नहीं वरन कोचाधामन की जनता का होना चाहिए, जिन्होंने मुझे आज देश ही नहीं विदेशों में भी बधाई का पात्र बनाया़ जिसका एहसान मैं जीवन भर उनकी सेवा कर भी नहीं अदा नहीं कर पाउंगा. यह बातें कोचाधामन विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक मास्टर मुजाहिद आलम कोचाधामन प्रखंड परिसर […]
कन्हैयाबाड़ी (किशनगंज) : अभिनंदन मेरा नहीं वरन कोचाधामन की जनता का होना चाहिए, जिन्होंने मुझे आज देश ही नहीं विदेशों में भी बधाई का पात्र बनाया़ जिसका एहसान मैं जीवन भर उनकी सेवा कर भी नहीं अदा नहीं कर पाउंगा.
यह बातें कोचाधामन विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक मास्टर मुजाहिद आलम कोचाधामन प्रखंड परिसर में महागठबंधन द्वारा आयोजित अभिनंदन समोरह में कही़ भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जिसे तोड़ना फिरकापरस्तों के बस की नहीं जिसका ज्वलंत उदाहरण विगत विधान सभा चुनाव के आये परिणाम है़ मेरा लक्ष्य कोचाधामन विधान सभा को आदर्श विधान सभा बनाना है़
इसके लिए मुझे आप लोगों के सहयोग की जरुरत है़ वहीं बिना नाम लिए पूर्व विधायक व आइएमआएम नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा विपक्ष का मजबूत होना जरूरी है , नहीं तो आलस आ जायेगी. मौके पर आये राजद जिला अध्यक्ष उसमान गनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजूम, मुखिया जिला संघ अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, प्रो़ बुलंद अख्तर हासमी, मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल, नूर इस्लाम नूरी, प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, बाबूल रसीद, आदि ने भी संबोधित किया.
पंसस जमिल अख्तर, पैक्स अध्यक्ष नौशाद आलम, कैसर आलम, शेर आलम, दिलीप कुमार सिन्हा, सपन कुमार सिन्हा आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता अंत तक मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम का मंच संचालन कैसर राही और अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शकैब आलम ने की़