विद्यािर्थयों की हुई स्वास्थ्य जांच

दिघलबैंक(किशनगंज) : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरबन्ना में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. मेडिकल ऑफिसर डाॅ मुमताज आलम अंसारी ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. इसमें बीमार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला सदर अस्पताल में रेफर किया गया.... डाॅ श्री अंसारी ने बताया कि पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 12:46 AM

दिघलबैंक(किशनगंज) : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरबन्ना में छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. मेडिकल ऑफिसर डाॅ मुमताज आलम अंसारी ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की. इसमें बीमार बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला सदर अस्पताल में रेफर किया गया.

डाॅ श्री अंसारी ने बताया कि पानी में ज्यादा आयरन होने के कारण बच्चों में कई प्रकार के बीमारियों के लक्षण पाये गये है. इसमें ज्यादातर बच्चों में दांत व कान की बीमारी से परेशान हैं. उन्होंने बच्चों के साफ-सफाई, आयरन मुक्त पानी पीने की सलाह एवं स्वस्थ्य रहने के कई गुर सिखाये. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान शिक्षक केवल नारायण चौधरी, रंजीत कुमार पासवान, स्नेह लता कुमारी, सुनील कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिका व अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे.