आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार बंद
छत्तरगाछ(किशनगंज) : विभागीय उदासीनता के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे नौनिहालों को पोषाहार का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह से प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बंद है. इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति घट गयी है. इस बाबत सेविकाओं से पूछा गया तो […]
छत्तरगाछ(किशनगंज) : विभागीय उदासीनता के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे नौनिहालों को पोषाहार का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह से प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बंद है. इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति घट गयी है.
इस बाबत सेविकाओं से पूछा गया तो उनका कहना है कि विगत एक सप्ताह से पोषाहार बंद रहने के कारण केंद्र में बच्चों की उपस्थिति घट चुकी है. शनिवार को जब छत्तरगाछ पंचायत स्थित केंद्र संख्या 148 अठियाबाड़ी में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाया गया. सेविका आशिया खातून ने बताया कि एक दिसंबर से पोषाहार बंद है.
इस कारण बच्चे केंद्र में आना नहीं चाहते. केंद्र संख्या 119 खानकाह में महज 11 बच्चे ही उपस्थित थे. जबकि बुढ़नई पंचायत स्थित केंद्र संख्या 68 सुहागी में 15 बच्चे केंद्र संख्या 64 डांगीबस्ती दक्षिण में मात्र 14 बच्चे ही उपस्थित थे. तीनों केंद्रों पर सहायिका द्वारा केंद्र का संचालन करते देखा गया. सेविका के बारे में पूछे जाने पर बताया कि 2 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण के लिए सर्वे करने के लिए पोषक क्षेत्र में गयी हुई है.
कहते है सीडीपीओ
इस बाबत सीडीपीओ अखौरी बेला सिन्हा ने बताया कि सेविका द्वारा ससमय वाउचर कार्यालय में जमा नहीं किये जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. पोषाहार राशि का एडवाइस बैंक में भेज दी गयी है. जल्द ही सभी केंद्रों पर पोषाहार चालू हो जायेगा.