गांव में पसरा मातम, परिजन गमगीन

रानीगंज : रविवार की संध्या घटना की सूचना मिलते ही बसैटी पंचायत के दुर्गापुर गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजन बदहवास घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर शव से लिपट कर परिजन दहाड़ मार रहे थे. वहीं इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध है. वर्षों बाद अपराध की घटना सामने आने से क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 3:15 AM

रानीगंज : रविवार की संध्या घटना की सूचना मिलते ही बसैटी पंचायत के दुर्गापुर गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिजन बदहवास घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर शव से लिपट कर परिजन दहाड़ मार रहे थे. वहीं इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध है. वर्षों बाद अपराध की घटना सामने आने से क्षेत्र में कौतूहल बना हुआ है. सोमवार को दुर्गापुर गांव में माहौल गमगीन बना हुआ था. मृतक की पत्नी बीबी जुलेखा खातून पति के शव के समीप बेसुध पड़ी थी.

पुत्र व पुत्री सहित अन्य परिजन की चीत्कार से लोगों की आंखें नम थी. बताया जाता है कि मृतक को पांच पुत्री व तीन पुत्र है. इसमें से केवल तीन पुत्री विवाहित है. जबकि अविवाहित दोनों की पुत्री के विवाह को लेकर तैयारी में लगे थे. वहीं दो पुत्र बिहार से बाहर मजदूरी करते हैं. कुल मिला कर आर्थिक तंगी से निजात के लिए मृतक अपने पुत्रों की मदद से जद्दोजहद में लगे थे. लेकिन अपराधियों के कारनामे से सब कुछ बिखर गया है.

Next Article

Exit mobile version